ISIS के शैतानों का गढ़ बना दिल्ली का शाहिन बाग : तरूण


 


एल.एस.न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव का केंद्र बना शाहीन बाग हर नेता की जुबान पर चढ़ गया है। बीजेपी, कांग्रेस, आप सहित सभी राजनीतिक दल लगातार अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। बीजेपी शाहीन बाग को बनाने के पीछे कांग्रेस और आप को जिम्मेदार ठहरा रही हैं वहीं आम आदमी पार्टी मोदी सरकार को शाहिन बाग में धरना अड्डा बनाने का करण मान रही हैं। आप का आरोप है कि सरकार शाहिन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात नहीं करना चाहती। सीएए-एनआरसी के विरोध कर कहे शाहिन बाग के प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन अब पूरी तरह से सियासत का अड्डा बन गया है। अमित शाह के बाद भाजपा के मंत्री भी शाहिन बाग को लेकर बयानबजी करने लगे हैं।


पहले शाहिन बाग को दूसरा पाकिस्तान कहा जा रहा था अब बीजेपी के नेता ने शाहिन बाग की तुलना आई एस आई एस के गढ़ से कर दी हैं। बीजेपी के सहप्रभारी तरुण चुघ ने जुबान पर बिना लगाम लगाए शाहिन बाग पर विवादित दे दिया। तरुण चुघ ने ट्वीट किया है, 'हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे और उन्हें (शाहीन बाग के निवासी) यहां आईएसआईएस जैसा मॉड्यूल चलाने की अनुमति नहीं देंगे, जहां महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जाता है। वे मुख्य मार्ग को बंद करके दिल्ली के लोगों के मन में भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। बीजेपी के सहप्रभारी तरुण चुघ ने आगे लिखा कि. #DeshKeGaddaronKoGoliMarosalonko गलत नहीं है। भारत की अखंडता को किसी को भी तोड़ने नहीं देंगे है। शाहीन बाग के मतलब शैतान बाग है। जैसे ISIS ने महिलाओं,बच्चों का इस्तेमाल किया है ये भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं।


भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं सीएए- एनआरसी का विरोध कर रहे शाहिन बाग में प्रदर्शन पर बैठे लोगों का कहना हैं कि जब तक सरकार सीएए-एनआरसी वापस नहीं लेती तबतक प्रगर्शन जारी रहेगा। 47 दिनों से चल रहे प्रदर्शन के कारण लोगों का काफी परेशान हो रही हैं। रास्ते में लंबा जाम लगता हैं, अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कत का समना करना पड़ रहा हैं। हाल ही में मीडिया जब शाहिन बाग कवरेज करने के लिए गयी तो प्रदर्शनकारियों ने रिपोर्टर के साथ मारपीट भी की।


Popular posts
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के क्रम में
Image
परियोजना मंत्री श्री सतपाल महाराज ने 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत चयनित सतपुली में पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टीपरक हाल के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Image
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई बदलाव नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर
Image
PM मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है: राजनाथ सिंह
Image
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हुएजम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड: पासवान
Image